Jabalpur News: लॉयर्स चैंबर एण्ड मल्टी लेवल पार्किंग की रखी गई आधार शिला, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी शामिल हुए
Jabalpur News: Foundation stone of Lawyers Chamber and Multi Level Parking was laid, Chief Minister Dr. Mohan Yadav also attended the program

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार को लॉयर्स चैम्बर एण्ड मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशिला रखी गई। पांच मंजिला इस इमारत के आधार शिला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ ही सुप्रीम कोर्ट जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस एससी शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत बतौर अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जज संजीव सचदेवा, संजय द्विवेदी, जस्टिस विवेक कुमार जैन, सहित महाधिवक्ता प्रशांत सिंह सहित मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, एडवोकेट्स बार एसोसिएशन आदि के पदाधिकारी भी समारोह में शामिल थे।
कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष धन्य कुमार जैन, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सीनियन एडवोकेट काउंसिल अध्यक्ष शोभा मेनन, अमित जैन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, राजेश कुमार शुक्ला सचिव एमपी स्टेट बार काउंसिल, रजिस्ट्रार जनरल धमेंद्र सिंह राठौर, हाईकोर्ट बार सचिव पारितोष त्रिवेदी, स्टेट बार काउंसिल अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, स्टेट बार काउंसिल उपाध्यक्ष आरके एस सैनी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण शामिल हुए।